आगरा।
2 officers of Head Post Office were taking bribe, CBI caught them:- आगरा के प्रधान डाकघर में उस वक़्त अफरातफरी मच गई ,जब अचानक वहां CBI का छापा पड़ गया। CBI टीम ने वहां तैनात सीनियर पोस्ट मास्टर और पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने दोनों के खिलाफ गाजियाबाद में मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दरअसल, आगरा के प्रतापपुरा स्थित हेड पोस्ट आफिस में तैनात एक कर्मचारी ने सीबीआई से शिकायत में बताया कि 25 अप्रैल 2024 को उसका स्थानांतरण प्रधान डाकघर से आगरा फोर्ट प्रधान कार्यालय में कर दिया गया। उसके खिलाफ एक विभागीय जांच भी लंबित थी। कर्मचारी ने आरोप लगाया कि सीनियर पोस्ट मास्टर देवेंद्र कुमार ने अवैध रूप से रुपये की मांग की।
शिकायतकर्ता के खिलाफ लंबित विभागीय जांच में अनुकूल रिपोर्ट और निर्णय देने और नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने से राहत देने के एवज में रिश्वत की मांग पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर के माध्यम से की थी। शिकायतकर्ता से पहले एक लाख रुपये मांगे गए। बाद में कम करके 50 हजार मांगे।
शिकायत के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाया। जिसके अनुसार रिश्वत की रकम लेकर शिकायतकर्ता पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर के पास पहुंचा और 20 हजार रुपये दे दिए। सीबीआई की टीम ने पहले पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर को दबोचा। इसके बाद सीनियर पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई ने आगरा और मथुरा में दोनों आरोपितों के आवासों की तलाशी ली। इसमें कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को शनिवार को टीम गाजियाबाद में कोर्ट में पेश किया गया।