Sunday, March 16, 2025
Home Breaking-News ‘आप’ सांसद खिलाफ जारी हुआ वारंट

‘आप’ सांसद खिलाफ जारी हुआ वारंट

by Watan Kesari
0 comment

नई दिल्ली।

Warrant issued against AAP MP :- आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (SANJAY SINGH) के खिलाफ उत्तरप्रदेश के सुल्तान पुर जनपद की एमपी एमएलए कोर्ट (MP-MLA COURT) ने जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट की ओर से जारी जमानती वारंट में संजय सिंह को 29 जून को कोर्ट मे हाजिर होने को कहा गया है।  एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने की ये आदेश जारी किए हैं। 

बताया जा रहा है कि मामला बंधुआ कलां थाने से जुड़ा है। आप के वरिष्ठ ने संजय स‍िंह ने जिला पंचायत चुनाव में बिना इजाजत के पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की थी।

जिसके बाद 13 अप्रैल 2021 को थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार सिंह ने सांसद के खिलाफ एफआईआर लिखवाई थी। उनपर आरोप है कि उन्होंने हसनपुर गांव में अपनी पार्टी की जिला पंचायत सदस्य सलमा बेगम के पक्ष में बिना इजाजत लिए सभा की थी। उनकी सभा में 50 से 60 लोग और थे। सांसद के इस काम को कोविड-19 नियमों का उल्लंघन माना गया था। आपको बता दें कि संजय सिंह सुल्तान पुर जिले के ही निवासी हैं। 

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups