वतन केसरी डेस्क।
Beer distributor arrested in Haridwar :- आजकल सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढाने के लिए लोग क्या क्या हथकंडे आजमा रहे हैं। ऐसे ही एक क्रिएटर ने कुछ ऐसा कर डाला कि लेने के देने पड़ गए। हालात ऐसे बुरे हो गए ,कि अब रो-रो कर माफी मांगनी पड़ी रही है।
दरअसल, एक यू्ट्यूबर के साथ जिसने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए हरिद्धार में फ्री में लोगों को बीयर बांटी। इस क्रिएटर का नाम अंकुर चौधरी है। अंकुर चौधरी के इंस्टाग्राम पर 4000 से ज्यादा फॉलोअर है, तो वहीं यूट्यूब पर हजार के करीब सब्सक्राइबर होने वाले हैं। अंकुर चौधरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया।
जिसमें वह बीयर की कैन लोगों में बांटता हुआ दिखाई दे रहा था। इसके साथ ही वह गंगा किनारे बीयर छुपाते हुए भी दिखाई दिया। वीडियो देखते ही देखते खूब वायरल हो गया। जिस पर हरिद्वार में मौजूद पुरोहितों को खूब गुस्सा आया। और उन्होंने इस यूट्यूबर पर कार्रवाई करने की मांग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने यूट्यूबर को पकड़ लिया।
हरिद्वार पुलिस ने जब यूट्यूबर को पकड़ लिया उसका चालान किया। तो इसके बाद यूट्यूबर ने पुलिस से बात करते हुए कहा वह इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए हरिद्वार के कनखल क्षेत्र गया था। जहां उसने फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर बनाने के लिए फ्री में बीयर बांटने का काम किया था। उसने आगे बात करते बताया वह ड्राई क्षेत्र था इस बारे में उसे जानकारी नहीं थी। भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं होगी। उसके इस काम से जिसको भी ठेस पहुंची है वह उनसे माफी मांगता है।