मुंबई।
Priyanka Chopra Injury: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जिससे उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं।
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘द ब्लफ’ फिल्म की शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया है। जिससे एक्ट्रेस को गले में ज़बरदस्त चोट लगी है। इसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए प्रियंका ने बताया है कि उन्हें एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान ये चोट लगी है।

फ़ोटो पर प्रियंका ने कैप्शन दिया कि ‘ओह मेरी जॉब में पेशेवर खतरा।’ वहीं तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में ब्लफ भी लिखा है, जिससे साफ पता चलता है कि एक्ट्रेस को जब ये चोट लगी, तो वह द ब्लफ के एक स्टंट सीन की शूटिंग कर रही थीं।