मुजफ्फरनगर।
Had to give medicine, gave liquor to drink – the only lamp in the house got extinguished :- मुजफ्फरनगर मंगलवार की रात गांव भोकरहेड़ी — मोरना मार्ग पर स्थित शराब ठेका के सामने व्यक्ति की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक के पड़ोसी ने शराब ठेका पर तैनात सेल्समैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मृतक की तबियत बिगड़ने पर उसे दवा न दिलाकर शराब पिलाने गम्भीर आरोप लगाये जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई
जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला हरिजन चौक निवासी 40 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र सोहनवीर सिंह बस अड्डे पर रहकर मजदूरी का कार्य करता रहता था। मंगलवार की रात धर्मेन्द्र का शव कस्बे के मोरना मार्ग पर स्थित शराब ठेका के सामने ईंट भट्ठे किनारे पड़ा पड़ा मिला। सूचना पर पहुँचे थाना प्रभारी निरीक्षक ने घटना की जानकारी की और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक के पडोसी अनिल ने तहरीर देकर बताया कि उसका पड़ोसी धर्मेन्द्र पुत्र स्व.सोहनवीर मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे घर से बाहर आया था।
अनिल ने बताया कि जानकारी के अनुसार कस्बा स्थित देशी शराब के ठेके पर तैनात सेल्समैन ने धर्मेन्द्र से शराब की पेटियों को गाड़ी से उतरवाने का कार्य कराया। भीषण गर्मी होने के कारण धर्मेन्द्र की तबियत बिगड़ गयी। आरोप है कि सेल्समैन ने धर्मेन्द्र को तबियत बिगड़ने पर दवा न दिलाकर शराब पिला दी गयी।जिससे धर्मेन्द्र की मौत हो गयी। गाड़ी से धर्मेन्द्र द्वारा शराब की पेटियाँ उतारते समय की वीडियो वहाँ लगे सीसी टीवी में कैद हो गयी। अनिल व समाज के उपस्थित व्यक्तियों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
अनुसूचित जाति का मृतक धर्मेन्द्र बस अड्डे पर छोटी मजदूरी कर लेता था। रात मे धर्मेन्द्र की मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी। मृतक धर्मेन्द्र की मौत तेज गर्मी में अत्यधिक काम करने व तबीयत बिगड़ने पर समय पर उचित इलाज न मिलना मान रहे हैं।
पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण( कॉज़ ऑफ डेथ) का पता चल सकेगा।पुलिस जाँच में जुटी हुई है।
मृतक धर्मेन्द्र के परिवार में केवल उसकी माता सरेशो हैं। धर्मेन्द्र की मौत की खबर सुनकर मौके पर पहुँची मायका में आई हुई बहन रेखा ने बताया कि धर्मेन्द्र दोपहर घर से खाना लेकर आया था। जिसके बाद उसकी मौत की खबर मिली।धर्मेन्द्र अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था।