Friday, April 4, 2025
Home Breaking-News मांगी मज़दूरी , पंचायत के फरमान पर दलित युवक को लगानी पड़ी उठक बैठक

मांगी मज़दूरी , पंचायत के फरमान पर दलित युवक को लगानी पड़ी उठक बैठक

by Watan Kesari
0 comment

सहारनपुर।

Demanded wages, Dalit youth had to Uorganize a sit-in meeting on the orders of Panchayat :- सहारनपुर देवबदं क्षेत्र के गंगदासपुर (गुडगंजपुर) गांव में मजदूरी के रुपये मांगने पर दबंगों द्वारा अनुसूचित जाति के एक युवक से भरीं पंचायत में उठक-बैठक लगवाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए युवक से पैर भी पकड़वाए और उसकी वीडियो भी बनाई गई।

मामले में पीड़ित की भाभी ने पुलिस को तहरीर दी है भीम आर्मी के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष शौर्य आंबेडकर और कार्यकर्ताओं के साथ पीडित युवक की भाभी कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि देवर मजदूरी करता है। कुछ दिन पूर्व गांव में ही एक व्यक्ति के यहां उसने मजदूरी की थी।

क्या बोले अधिकारी:

 एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि उक्त प्रकरण में तहरीर पर आईपीसी और एस एससी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी विवेचना में क्षेत्राधिकारी देवबंद से कराई जा रही है। जांच के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई निश्चित की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups