पश्चिम बंगाल।
Kanchanjungha Express Accident-पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास स्थित रंगापानी स्टेशन पर सोमवार (17 जून) की सुबह बड़ा रेल हादसे में अब तक मारने वालों की संख्या 9 हो चुकी है। जबकि घायलों की संख्या 41 के करीब बताई जा रही है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सुबह से ही स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।
जल्द ही रेल मंत्री घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं। उन्होंने मुआवजे की घोषणा की है। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने जलपाईगुड़ी रेल हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख जबकि कम घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।
हेल्पलाइन नम्बर जारी:
भारतीय रेल ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं। हादसे में प्रभावित लोग इन नम्बरों पर सम्पर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
