बिहार।
इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों में उस वक़्त हड़कंप मच गया ,जब कैंटीन के खाने में सांप के बच्चे के मिलने की ख़बर फैली। खाना खाने से 15 छात्र बीमार भी हुए हैं । मामला बिहार के बांका का है। खाने में सांप के बच्चे के मिलने की सूचना के बाद छात्रों ने खूब हंगामा किया।
जो छात्र खाना खा चुके थे, धीरे धीरे उनकी तबियत बिगड़ने लगी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जानकारी होते ही स्वयं जिलाधिकारी अंशुल कुमार पूरे प्रशासनिक अमले के साथ कॉलेज पहुंचे। उन्होंने कहा कि खाने में कीड़े जैसा कुछ निकला है ,अभी ये नहीं कहा जा सकता कि ये सांप या सांप का बच्चा ही है। खाने को जांच के लिए भेजा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि खाना खाने के बाद कुछ बच्चों को उल्टी हुई थीं, ईलाज के बाद जिन्हें वापस होस्टल छोड़ दिया गया।