नई दिल्ली।
नोएडा में एक महिला ने ऑनलाइन आइसक्रीम मंगाई तो डिब्बा खोलते ही उसके होश ही उड़ गए। आइसक्रीम में से कनखजूरा निकला। मामला नोएडा के सेक्टर 12 का है।
यहां रहने वाली दीपा देवी ने अपने बच्चों के लिए ब्लिंकिट से ऑनलाइन अमूल की आइसक्रीम मंगाई थी। दीपा ने बताया कि जैसे ही उसने आइसक्रीम का डिब्बा खोला, उसमें से काला कनखजूरा निकला। इसकी जानकारी उन्होंने ब्लिंकिट को दी।
दीपा ने बताया कि शिकायत के बाद ब्लिंकिट की तरफ से उनके पैसे रिफंड कर दिए गए । साथ ही ब्लिंकिट ने कहा है कि इस मामले को लेकर अमूल को मेल कर दिया गया।
ये भी पढ़ें:-महिला ने ऑनलाइन मंगाई आइसक्रीम, अंदर से निकली इंसान की कटी उंगली
हालांकि दीपा ने बताया कि अभी तक अमूल की तरफ से किसी भी तरह का संपर्क नहीं किया गया है। फ़िलहाल दीपा कम्पनी पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी में हैं।
ज्ञात हो कि अभी कुछ दिनों पहले मुम्बई में भी एक महिला ने जब ऑनलाइन आइसक्रीम मंगाई तो उसमें इंसानी उंगली का टुकड़ा मिला था।