लखनऊ।
अयोध्या में रामलला के मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मामला सामने आने के बाद से यूपी से दिल्ली तक सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गईं हैं। धमकी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से दी गई है,जिसके बाद अयोध्या में सिक्युरिटी बढ़ा दी गई है। यही नहीं अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट व अन्य प्रमुख स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ाया गया है।
धमकी की सूचना के बाद एसएसपी राज करण नय्यर ने स्वयं एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि राम मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। अलग-अलग जोन बनाकर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।
ऑडियो जारी कर दी गई धमकी:
बताया जा रहा है कि राम मंदिर को बम से उड़ाने का एक ऑडियो में जैश-ए-मोहम्मद धमकी दी है। जिसमें आमिर नाम का एक आतंकी ऑडियो में कह रहा है कि मस्जिद को हटाकर मंदिर बनाया गया है। अब इसे मंदिर को गिराना ही होगा। हमारे तीन साथी यहां कुर्बान हुए हुए हैं। अब इसे बम से उड़ाया जाएगा। इस ऑडियो के मिलने के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।