दौसा।
दौसा के गोल्ड सिनेमा में दा लेडीज क्लब एवं यूनाइटेड एडवरटाइजिंग के संयुक्त तत्वावधान में ऐतिहासिक सौंदर्य प्रतियोगिता एवं महिला सम्मान का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम संयोजक हैदर खान एवं मीडिया प्रभारी सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि मिस इंडिया ग्लैम दौसा प्रतियोगिता की विजेता श्रुति शर्मा रही। फर्स्ट रनर अप रितिका जांगिड़ एवं सेकंड रनर अप प्रतिमा खंडेलवाल रही।
इसी तरह मिसेज इंडिया ग्लेम दौसा का खिताब कल्पना शर्मा ने जीता। फर्स्ट रन ने अप शारदा बैरवा एवं सेकंड रनर अप बबीता बंसीवाल रही। सौंदर्य प्रतियोगिता के दौरान फेस ऑफ ब्यूटी प्रतियोगिता की विजेता भूमिका जांगिड़ एवं दौसा आइडियल की विजेता माही लकवाल रही। इसके अलावा बेस्ट मदर डॉटर का अवार्ड मां सुनीता एवं बेटी जाह्नवी राजपूत के नाम रहा।
दा लेडीज क्लब की चेयरपर्सन सारिका शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कोलकाता की मशहूर सिंगर सुस्वाति मलिक ने अपनी गायकी का जलवा बिखेरा। समारोह के दौरान रामगढ़ पचवारा प्रधान डॉ. कौशल्या मीणा, नगर परिषद सभापति ममता चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक चारुल गुप्ता, उपसभापति कल्पना जैमन एवं महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रुक्मिणी देवी ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डायरेक्टर पवन टॉक, अपेक्स यूनिवर्सिटी की व्यवस्थापिका विधि सिंह, विनायक हॉस्पिटल के संचालक डॉ घनश्याम खंडेलवाल, आंच हॉस्पिटल के संचालक डॉ कल्पना गुप्ता व डॉक्टर एन के गुप्ता, सुनील शर्मा काली पहाड़ी एवं शिरीष विशिष्ट मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार कमला शर्मा ने किया।