पूर्वी दिल्ली।
एक अपराधी से दोस्ती और उसके घर में पार्टी व डांस 3 पुलिस वालों को इतना भारी पड़ गया कि उनकी ड्यूटी में से 5 साल ही कम कर दिए गए।
मामला पूर्वी दिल्ली का है। यहां एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल ,जो मौजूदा समय में एम्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कल्याणपुरी थाने और प्रीत विहार थाने में तैनात है। तीनों वर्ष 2022 में प्रीत विहार थाने में तैनात थे । इस दौरान ये लोग प्रीत विहार थाने के बीसी कुख्यात बदमाश जाहिद के परिवार में आयोजित एक पार्टी में न केवल शामिल हुए बल्कि वहां जमकर डांस भी किया। पुलिस कर्मियों के अपराधी के घर में डांस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया । इस मामले में तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया । जिसमें सामने आया कि 28 मार्च 2022 को ज़ाहिद की बेटी खुशी ने अपने बेटे के पहले जन्मदिन के अवसर पर पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में जाहिद के रिश्तेदारों जानकारी के अलावा यह तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हुए थे।
जांच रिपोर्ट में तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ शख्स पाए जाने के बाद डीपी अपूर्वा गुप्ता ने तीनों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी 5 साल काटने का आदेश जारी कर दिया।