पूर्वी दिल्ली।
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर का थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलम कट के पास गाजियाबाद के एक चार्टर अकाउंटेंट के दो कर्मचारियों से हथियार के बलपर चार बदमाशों ने 50 लाख रुपए लूट लिया। दोनों कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए पब्लिक की मदद से एक बदमाश को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर फरार बदमाशों की तलाश कर रही है , लेकिन पुलिस के हाथ खाली है।
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि मंगलवार दोपहर तकरीबन 2 बजे गाजियाबाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट के कर्मचारी मोहित शर्मा और अरुण त्यागी पश्चिमी दिल्ली में किसी से पैसा लेने के बाद बाइक से गाजियाबाद जा रहे थे। जब वह दोनों एन एच 9 से गुजर रहे थे । तभी मंगलम कट के पास चार बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनका बैग छीनकर भागने लगे। हिम्मत दिखाते हुए भाग रहे एक बदमाश को मोहित और अरुण ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पांडव नगर थाना पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उसने पूछताछ में खुलासा किया कि लूटपाट में उसके साथ तीन और साथी शामिल है । जो लूट का पैसा लेकर फरार हो गए हैं।
डीसीपी ने बताया कि फरार बदमाशों की भी पहचान हो गई है । गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है । आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांडव नगर थाना पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ और एटीएस की टीम को भी लगाया गया है । हालांकि 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है।