ग्रेटर नोएडा।
थाना बीटा- दो में एक डॉक्टर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पांच लोगों ने उससे 50 हजार रुपए ले लिया तथा 5 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा के रहने वाले डॉक्टर असादुर्र रहमान ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 10 जून की रात को लगभग 10 बजे वह अपनी कार लेकर पी-3 गोल चक्कर के पास खड़े थे।
तभी एक लड़की रिफा उर्फ रुस्तम को उसका दोस्त निजाम कालिंदी कुंज दिल्ली से अपने साथ लेकर आया। वह उस लड़की और अपने दोस्त के साथ कार मे बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी राज चौधरी, संजना यादव, भूपेंद्र सिंह, फैजान अहमद तथा राहुल कुमार वहां पर एक कार में सवार होकर आए। उन्होंने उनकी गाड़ी की खिड़की खोली तथा उसमें बैठ गए। ये लोग मारपीट कर गाली-गलौज करने लगे तथा पीड़ित को बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। आरोपियों ने पीडि़त से 5 लाख रुपए की मांग की। पीड़ित के पास उस समय 50 हजार रुपए थे, जिसे उसने इन्हें दे दिया। इसी बीच वहां पर पुलिस की गाड़ी गश्त करती हुई पहुंच गई।
आरोपी पुलिस की गाड़ी को देखकर अपनी कार में बैठकर भाग गए। मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया कि इस मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।