नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता ऐसी है कि लोग उनकी किसी भी अपील को हल्के में नहीं लेते हैं। कोरोनकाल की थाली बजाने और दिए जलाने की बात हो या चाइनीज सामान का बहिष्कार, हर घर झंडा अभियान हो या रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दिवाली। देश के अधिकांश लोगों ने पीएम मोदी को बात को हमेशा सिर माथे रखा।
लेकिन इस बार पीएम मोदी की सोशल मीडिया पर एक अपील पर लोग गज़ब की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों ने उनकी अपील को एक सिरे से नकार दिया। हालांकि कुछ यूजर्स ने अन्य प्रकार की प्रतिक्रिया भी दी हैं।
मोदी की अपील:
दअरसल,पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देशवासियों से अपने अपने प्रोफाइल से ‘मोदी का परिवार’ को हटाने की अपील की । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोस्ट किया कि “
चुनाव अभियान के दौरान, पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली. भारत की जनता ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है और हमें अपने देश की भलाई के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है।
हम सभी के एक परिवार होने का संदेश प्रभावी ढंग से दिए जाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं और अनुरोध करता हूं कि अब आप अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें। प्रदर्शन नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयासरत एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट बना हुआ है।”
चुनाव से पहले शुरू हुई थी मुहिम:
बता दें कि लोकसभा 2024 से पहले विपक्ष ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर बयानबाजी दी थी,जिसके बाद मोदी ने कहा था पूरा देश मेरा परिवार है। इस के बाद तमाम सांसदो और लाखों समर्थकों अपने अपने मीडिया प्रोफाईल के साथ ‘मोदी का परिवार’ लिख लिया था।