नई दिल्ली।
केरल के त्रिचूर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बने साउथ के अभिनेता सुरेश गोपी ने उन सभी मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताया है जिनमें उनके मंत्री पद छोड़ने की बात कही गई थी। सुरेश गोपी ने अपने फेसबुक वॉल से बाकायदा इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि “कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत ख़बर फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने जा रहा हूँ। यह सरासर गलत है। मोदी सरकार में मंत्री होना और केरल की जनता का प्रतिनिधित्व करने मेरे लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और सम्रद्धि के लिए प्रतिबद्ध हूँ”
पढ़ें सीधा सुरेश गोपी की पोस्ट:-https://www.facebook.com/share/p/dgK8N4UeRnwjLQC6/?mibextid=oFDknk
आपको बता दें कि सुरेश गोपी साउथ सिनेमा के खाफी पसंद किए जाने वाले अभिनेता हैं। केरल के त्रिचूर सीट पर कमल खिला कर इन्होंने वहां पहली बार बीजेपी का खाता खोला है,लिहाजा तारीफ भी खूब हो रही है। काबिलियत के आधार पर इन्हें मोदी 3.0 में बतौर राज्य मंत्री पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस सहित पर्यटन की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें:-फिल्मों के लिए मोदी 3.0 के इस मंत्री ने शपथ के चंद घण्टों बाद ही कर दी पद छोड़ने की बात