नई दिल्ली।
कहते हैं कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं। पुलिस ड्यूटी करने पर आ जाए तो अच्छे अच्छे अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच जाते हैं। ऐसी ही एक मिसाल दिल्ली के सब्ज़ी मंडी थाना पुलिस ने दी है। जब पुलिस ने चोरी के मामले को सुलझाने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी खंगाल डाले और चोरों को धर दबोचा।
चोरी के इस मामले में छापेमारी और तमाम जद्दोजहद के बाद आरोपी व्यक्तियों जाहिद अली, निवासी मंदिर वाली गली, ग्राम घोघा, दिल्ली और मंडोली, दिल्ली, उम्र-45 वर्ष और आजाद, निवासी ग्राम श्रावली, किठौर, थाना बाबूगढ़, छावनी, हापुड़, उत्तर प्रदेश, उम्र-27 वर्ष को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया। इनके पास से उनकी निशानदेही पर घर से सेंधमारी के कई उपकरण, चोरी की घड़ियां, चोरी के पैसे और पुलिस की वर्दी बरामद की गई। दोनों ने थाना सब्जी मंडी क्षेत्र में 3 लाख रुपये की चोरी में अपनी भूमिका के बारे में खुलासा किया और अपने तीसरे साथी का नाम अभिषेक बताया, जिसे हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था और शस्त्र अधिनियम के एक मामले में गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश की डासना जेल में बंद है। उसके पास से चोरी के पैसों से खरीदी गई एक नई मोटरसाइकिल बरामद हुई और उसी मोटरसाइकिल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
इस पुलिस टीम ने की मेहनत:
इंस्पेक्टर राम मनोहर, एसएचओ/थाना सब्जी मंडी ,एसआई सौरभ, एएसआई अशोक नगर, एचसी परमवीर, एचसी मुकेश, एचसी तेजवीर, कांस्टेबल दीपक और कांस्टेबल बिल्लू