नई दिल्ली।
मोदी 3.0 तैयार है। शपथ ग्रहण हो चुका है। अब NDA के मंत्री काम पर हैं। अपने अपने मंत्रालयों की कमान संभालने की शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में आज राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी मंत्रालय पहुँच कर अपनी कुर्सी सम्भाल ली। जयंत को पीएम मोदी की कैबिनेट में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है।
अपना पद सम्भालते ही जयंत चौधरी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है, मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे बड़ी जिम्मेदारी, बड़े विश्वास के साथ सौंपी गई है। देश को विकसित भारत का लक्ष्य जो दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के साथ उसी काम को आगे बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका इस मंत्रालय की रहेगी। सौ दिन के सरकार के कार्यक्रम के तहत मंत्रालय के सभी अधिकारी मुझे जानकारी देंगे।
उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम करना है। बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। जो एनर्जी प्रधानमंत्री की है उसी एनर्जी के साथ मुझे काम करना है। पहली बार नहीं है एनडीए की सरकारें पहले भी बनी हैं। प्रधानमंत्री को लंबा अनुभव है और राजनीति को अच्छी तरह समझते हैं। देश को आगे ले जाने में उत्तर प्रदेश की हमेशा भूमिका रही है।
यूपी के सर्वाधिक मंत्री:
बता दें कि मोदी 3.0 में रविवार को 72 मंत्री शपथ ले चुके हैं। जिनके मंत्रालय भी सोमवार को दे दिए है। हर बार की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा सांसद मंत्री बने हैं। इस बार यूपी से एनडीए के कुल 10 सांसदों को मंत्री बनाया गया है।