नई दिल्ली।
जलसंकट से जूझ रही राजधानी दिल्ली धीरे धीरे अब बिजली संकट की तरफ बढ़ रही है। पिछले कई दिनों से दिल्ली के अधिकांश इलाकों में बिजली कटौती हो रही है,लेकिन मंगलवार को तमाम इलाकों में कई कई घण्टे से बिजली गुल है। भीषण गर्मी में अचानक बिजली कटौती से दिल्ली के हाल बुरे हैं। इन हालातों में भी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने इसे नेशनल पावर ग्रिड फेल्योर बता फिर से केंद्र की तरफ गेंद उछाल दी है। ये बात अलग है कि आतिशी ने दिल्ली की इस हालत को चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पीक पावर डिमांड होने पर भी पावर कट नहीं हुआ था।
उन्होंने कहा कि 2:11 PM से दिल्ली के कई हिस्सों में काफ़ी बड़ा पावर कट हुआ । यूपी के मंडोला में एक पावर ग्रीड में आग लगी है, जहां से 1500 MW बिजली दिल्ली को मिलती है। हमारे अन्य पावर सोर्स से हम इसे लिंक कर रहे हैं ।
केंद्रीय मंत्री से मांगेंगे:
आतिशी ने कहा कि मैं आज ही नए पावर मिनिस्टर से समय मांगूंगी। क्योंकि देश के पावर ट्रांसमिशन को केंद्र सरकार चलाती है। यह चिंताजनक है कि आज नेशनल लेवल का पावर इन्फ़्रास्ट्रक्चर ठप हुआ है। देश की राजधानी में नेशनल ग्रीड के फ़ेल्योर काफ़ी चिंताजनक है। दिल्ली की पीक पावर डिमांड 8000 मेगावाट पहुंचने पर भी पावर कट नहीं हुआ था, यह पावर कट नेशनल इंफ़्रास्ट्रक्चर के फेल होने के कारण हुआ है।”