नई दिल्ली।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पूरी टीम के साथ शपथ ली। मंत्री पद पाकर सभी सांसदों के चेहरे खिले हुए थे। इसी फेहरिस्त
केरल से बीजेपी के पहले सांसद सुरेश गोपी भी शामिल थे। केरल से बीजेपी के इकलौते सांसद सुरेश गोपी शपथ ग्रहण समारोह के बाद एक चैनल से बात करते हुए ऐसा खुलासा कर दिया जिससे किसी के भी होश उड़ जाएं।
सुरेश गोपी ने कहा कि उन्होंने मंत्री पद नहीं मांगा है। मंत्री पद छोड़ने की वजह बताते हुए सुरेश गोपी ने कहा, ‘मैंने कई फिल्में साइन की हैं और उन्हें करना है। मैं त्रिशूर के सांसद के तौर पर काम करूंगा।’
उन्होंने कहा कि वह सिर्फ एक सांसद के तौर पर अपने क्षेत्र के लिए काम करना चाहते हैं और उन्हें मंत्री पद की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत पर अपनी फिल्में करना चाहते हैं और वह त्रिशूर के लोगों के लिए काम करेंगे। उन्हें वहां की जनता से कोई दिक्कत नहीं है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने केरल में पहली बार अपना खाता खोला है। सुरेश गोपी साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं और कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा, कई ‘टीवी शो भी होस्ट कर चुके हैं।