नई दिल्ली।
रविवार को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली और इसी के साथ मोदी 3.0 की औपचारिक शुरुआत हो गई। शपथ के चंद घण्टे ही बीते थे कि अपने चिर परिचित अंदाज़ में पीएम मोदी ने कामकाज भी तेजी से सहज कर दिया है। सोमवार को सुबह ही पीएम ने सबसे पहले किसानों के लिए अच्छी ख़बर दी और किसान सम्मान निधि की फाइल पर साइन किया।
पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की फाइल पर हस्ताक्षर किए । इस क़िस्त में लगभग 20 हज़ार करोड़ रुपए किसानों के खाते में वितरित किए जाएंगे। इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा ।
साइन कर मोदी बोले किसानों के लिए प्रतिबद्ध है सरकार:
पीएम मोदी ने फाइल पर साइन करने के बाद कहा कि किसानों के कल्याण को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। हम किसानों के कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते हैं। इसको लेकर हमारी सरकार लगातार काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।