नई दिल्ली।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में लोकल ट्रेन से सफर करने वालों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। जल्द ही उत्तर रेलवे की तरफ से लोकल ट्रेनों के किराए में कमी की जाने वाली है।
सूत्रों की माने तो उत्तर रेलवे मुख्यालय ने इस बाबत सभी पांच मंडल दिल्ली, मुरादाबाद, फिरोजपुर, लखनऊ और अंबाला के अधिकारियों को निर्देश के साथ ट्रेनों की सूची जारी कर दी है।
बता दें कि अभी तक लोकल ट्रेनों में सफर के लिए न्यूनतम 30 रुपये बतौर किराया भुगतान करना होता था, लेकिन 1 जुलाई से अब यात्रियों को महज 10 रुपये के न्यूनतम किराए का भुगतान करना होगा।
कोरोनाकाल के बाद बढ़ा था किराया:
कोरोना से पहले चलने वाली लोकल गाड़ियों का न्यूनतम किराया महज 10 रुपये था, लेकिन कोरोना के दौरान लोकल गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया था। जब उसके बाद लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ, तो उन लोकल ट्रेनों को नंबर बदल कर स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाया जाने लगा। जबकि न्यूनतम किराया 10 रुपये की जगह 30 रुपये कर दिया गया था।
सूत्र बताते हैं कि अब लोकसभा चुनाव खत्म होने बाद उत्तर रेलवे मुख्यालय ने सभी 563 गाड़ियों की सूची जारी की है, जिनके नंबरों को बदला जा रहा है। अब वे सभी ट्रेनें कोरोना से पहले वाले नंबरों पर चलेंगी।