Sunday, April 6, 2025
Home Breaking-News जीत के बाद अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, फिर जीता समर्थकों का दिल

जीत के बाद अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, फिर जीता समर्थकों का दिल

by Watan Kesari
0 comment

वतन केसरी डेस्क।

लोकसभा चुनावों में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव वो सियासी सितारा बन चुके हैं, जिनकी चर्चा जोरों पर है। उनका सादापन और अपनी पार्टी में जान फूंकने की रणनीति कार्यकर्ताओं में अलग सा जोश पैदा किए हुए है। इसी बीच अखिलेश ने सोशल मीडिया पर ऐसा ट्वीट किया कि चारों तरफ उनके बड़प्पन की तारीफ हो रही है।

दरअसल , आज सुबह अखिलेश ने अपने साथ के हर उस व्यक्ति को धन्यवाद दिया,जो भी चुनाव प्रचार के दौरान जनकी टीम में था। धन्यवाद की इस फेहरिस्त में अखिलेश यादव बूथ प्रबंधन करने वालों से लेकर पोस्टर छापने वाले, गाड़ी चलाने वाले आदि सभी का ज़िक्र किया है। 

सपा सुप्रीमो ने पोस्ट में लिखा कि 

2024 के लोकसभा चुनाव में सपा की ऐतिहासिक जीत के पीछे ऐसे असंख्य लोग भी हृदय से धन्यवाद और बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने सक्रिय रहकर चुनाव को सकुशलता से संपन्न कराने और सार्थक परिणाम तक पहुँचाने का काम किया जैसे

– सपा के विभिन्न आनुषंगिक संगठनों, सभाओं और विभिन्न वाहिनियों के सदस्यगण

– ⁠बूथ प्रबंधन करनेवाले

– ⁠सांस्कृतिक कार्यक्रम बनाने-चलानेवाले गीतकार, गायक, संगीतकार और मंचीय कलाकारगण 

– ⁠रैलियों के आयोजकगण

– ⁠जल-भोजन के व्यवस्थाकार

– ⁠छपाई-प्रिंटिंग का काम देखनेवाले

– ⁠झंडा उठानेवाले 

– ⁠झंडा-बैनर लगानेवाले 

– ⁠जन संवाद और सम्पर्क के लिए सेतु बननेवाले

– ⁠विभिन्न रैलियों के लिए आपसी सहयोग से संसाधन जुटानेवाले 

– ⁠अपनी निजी गाड़ियों से पार्टी की सहायता करनेवाले

– ⁠कार्यकर्ताओं के लिए विश्राम का इंतज़ाम करनेवाले 

– ⁠साइकिल से लेकर कार, जीप, बस, रथ, हैलीकाप्टर और हवाई जहाज़ चलानेवाले 

– ⁠समस्त साधनों के परिचालकगण

– ⁠माइक से लेकर लाउडस्पीकर, टेंट-कुर्सी, शामियाना लगानेवाले

– ⁠नुक्कड़ सभाओं में तख़्ते लगाने और दरी बिछानेवाले

– ⁠पार्टी कार्यालय में बैठकर इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैलियों, रोड शो का समन्वय करनेवाले

– ⁠मीडिया के विभिन्न चैनलों और समाचारपत्रों के साक्षात्कार व प्रेस कांफ्रेंस का प्रबंधन करनेवाले

– ⁠और दौड़-दौड़कर  हर एक का ख़्याल रखनेवाले मुस्कुराते मददगार कर्मचारीगण और अनगिनत मूक समर्थक और शुभचिंतकगण!

ये सब जीत की बुनियाद हैं, ये न दिखनेवाले लोग भी जीत का आधार बने हैं। 

सबका तह-ए-दिल से शुक्रिया-आभार!

सबको सपा के सशक्त भविष्य की ख़ातिर और भी सुदृढ़ नींव बनने की शुभकामनाएँ!

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups