नई दिल्ली।
दिल्ली पुलिस ने 9 जून को केंद्र की नई सरकार के शपथ ग्रहण के चलते दिल्ली में फ्लाइिंग ऑब्जेक्ट्स पर पाबंदी लगा दी है। इनमें पैराग्लाइडर्स, पैरामोटर्स, हैंड ग्लाइडर्स, यूएवी, यूएएसएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाले पायलट एयरक्राफ्ट शामिल हैं। दिल्ली के क्षेत्र में ये पाबंदी लागू रहेगी।
दिल्ली पुलिस की ओर से ये कहा गया है कि भारत के प्रति कुछ आपराधिक प्रकृति के लोग, असामाजिक तत्व या आतंकवादी आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और अहम प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। पैराग्लाइडर्स, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट विमान, रिमोट संचालित विमान, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के संचालित विमान, क्वाडकॉप्टर या यहां तक कि विमान से पैरा-जंपिंग जैसे हवाई प्लेटफार्मों को उड़ाना अधिकार क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दिल्ली के एन.सी.टी. में यह आदेश 9 जून से लागू होगा और 2 दिनों तक लागू रहेगा।