लखनऊ।
लोकसभा चुनावों का शोर थम गया है। अब पक्ष विपक्ष ने नया तूफान उठा रखा है। कोई जीत पर अपनी पीठ थपथपा रहा है , तो कोई हार पर समीक्षा में लग गया है। फिलहाल सभी का जोर दिल्ली पर है। लेकिन उत्तरप्रदेश में अचानक से अच्छा प्रदर्शन करने वाली समाजवादी पार्टी ने तो अभी भी शासन प्रशासन की नाक में दम किया हुआ है। पार्टी नेता बयानबाज़ी कर रहे तो कार्यकर्ताओं ने अलग ही तरीके से तीर चला दिया है।
दरअसल शुक्रवार की सुबह वाराणसी सहित यूपी के कई जनपदों में के मुख्य चौराहों पर बड़े बड़े पोस्टर दिखाई दिए, जिन पर बड़ा बड़ा लिखा था ‘घमंड टूटने की बधाई’।
हालांकि सपा की तरफ से तो कुछ ज़िम्मेदारी नहीं ली गई , लेकिन इन बैनर और पोस्टरों के कलर कॉम्बिनेशन में समाजवादी पार्टी का आभाष ज़रूर हो रहा था। पोस्टर की बात जैसे ही सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से प्रशासन तक पहुंची, सब हरकत में आ गए। सूत्रों की माने तो वाराणसी में तो निगम ने बाकायदा पोस्टर हटाने शुरू कर दिए , वहीं अन्य जिलों में भी इन्हें आनन फानन में हटवाया गया। अब पोस्टर वायरल हो चला है।