वतन केसरी डेस्क।
किसी के गले लगना कोई जुर्म है क्या? फिर इसके जेल जाना पड़ जाए और लाखों का जुर्माना भरना पड़ जाए , तो सुनने वालों के तो पैरों तले से ज़मीन ही निकल जाएगी। लेकिन कोई व्यक्ति हर किसी से गले लगने लग जाए, तो क्या होगा। हर कोई परेशान ही होगा।
कुछ ऐसा ही हुआ एक अल्जीरियन व्लॉगर के साथ, जो पॉजिटिविटी फैलाने के लिए सड़क चलने लोगों के गले लग जाता था। वो बात अलग है कि ये खुद उसके लिए काफी निगेटिव हो गया।
एक विदेशी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद रैम्ज़ी नाम के एक अल्जीरियन व्लॉगर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की। इस वीडियो में वो एक लोकप्रिय यूरोपियन व्लॉगर की नकल करते हुए लोगों को सड़क पर गले लगा रहा था। लोगों को ये बिल्कुल पसंद नहीं आया। ये चर्चा और आलोचना का विषय बन गया और कोर्ट तक पहुँच गया। पिछले साल तो कोर्ट ने उसे किसी अपराध का दोषी नहीं पाया लेकिन जब मामला अल्जीरियन जुडीशियल काउंसिल के पास पहुंचा, तो मोहम्मद फंस गया। वकीलों ने उसके व्यवहार को अमर्यादित बताया और वीडियो में शॉर्ट स्कर्ट और टैटू में दिख रही लड़कियों का भी ज़िक्र किया गया। ऐसे में कोर्ट ने उसे दो महीने के लिए जेल भेजने और 30 लाख रुपये का जुर्माना देने का आदेश दिया।