गाजियाबाद।
वसुंधरा में दो मंजिला इमारत में आग लग गई. मौके पर दमकल की 2 गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया।गुरुवार तड़के एसी फटने से वसुंधरा सेक्टर एक के फ्लैट में आग लग गई। धमाके के साथ आग लगी, जिससे फ्लैट मालिक रणवीर सिंह परिवार सहित तुरंत घर से बाहर निकल गए। फ्लैट में आग की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और आग की चपेट में दूसरे मकान को आने से बचा लिया। सीएफ ओ राहुल पाल ने बताया कि गुरुवार सुबह 5:30 बजे फ़ायर स्टेशन वैशाली में रणवीर सिंह नए फोन पर सेक्टर 1 के फ्लैट नंबर-1009 में आग लगे की सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सहित दो फायर टैंडर मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
घटनास्थल पर जाकर देखा तो भवन दो मंजिला बना था और आग प्रथम तल पर एसी के फटने से लगी थी। आग भवन के द्वितीय तल पर भी पहुंच गई थी, जिसको फ़ायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फायर फाइटिंग कर आग पर काबू पाया। आग से घर में रखे कुछ कुछ सामान जल गए। आग में कोई जनहानि नहीं हुई ।