गाजियाबाद।
आचार संहिता हटते ही गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट हरकत में आ गया। बुधवार रात एक थानाध्यक्ष को सस्पेंड करते हुए 11 सब इंस्पेक्टरों को लाइन हाजिर कर दिया गया। वहीं दो महिला सब इंस्पेक्टरों को नई तैनाती दी गई है। कहा जा रहा है कि आचार संहिता के दौरान ये सब इंस्पेक्टर अपने-अपने इलाकों में स्नेचिंग की घटनाएं नहीं रोक पाए। जिसकी वजह से उन पर ये कार्रवाई की गई है। सब इंस्पेक्टर रविता चौधरी को निवाड़ी और रीतू त्यागी को महिला थानाध्यक्ष बनाया गया है। महिला थानाध्यक्ष प्रगति सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। अभी तक निवाड़ी थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने लूट की एक घटना को चोरी में दर्ज किया। जिसके चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
इसके अलावा थाना विजयनगर से सब इंस्पेक्टर विकास अग्निहोत्री, सिहानी गेट से गोविंद सिंह, नंदग्राम से धर्मवीर सिंह, थाना कौशांबी से देवेश कुमार सिंह, ट्रोनिका सिटी से सोहन गोला व लोनी बॉर्डर थाने से विनोद कुमार पांडेय को पुलिस लाइन भेजा गया है। इंदिरापुरम थाने के चार सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर किए गए हैं। इसमें विनोद कुमार, सौरभ राठौर, रानू चौधरी और हरेंद्र मलिक हैं। सूत्रों ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी आचार संहिता हटने का इंतजार कर रहे थे। उसके तुरंत बाद ये 13 सब इंस्पेक्टरों की पहली लिस्ट आई है। बताया जा रहा है कि जल्द कुछ और थाना प्रभारी बदले जा सकते हैं।