Thursday, April 3, 2025
Home Breaking-News NDA संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद  पीएम मोदी ने बताया अगले 10 साल का एजेंडा , बोले- न हारे हैं ,न हारेंगे

NDA संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद  पीएम मोदी ने बताया अगले 10 साल का एजेंडा , बोले- न हारे हैं ,न हारेंगे

by Watan Kesari
0 comment

नई दिल्ली।

शुक्रवार को दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक हुई , जिसमें देश भर से NDA के सभी सांसदों ने हिस्सा लिया। बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया। इसके बाद अपने अभिभाषण में मोदी ने अपने पुराने अंदाज में जब गरजना शूरू किया , तो विपक्ष द्वारा पिछले कुछ दिनों से हो रहे हर हमले का जवाब दे डाला। 

पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सबसे मजबूत गठबंधन है। हमने बहुमत हासिल किया है। मैं कई बार कह चुका हूं कि सरकार चलाने के लिए बहुमत जरूरी है, लेकिन देश चलाने के लिए सर्वमत जरूरी होता है। हम देश को आगे ले जाने  के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मोदी ने कहा न हम कभी हारें हैं और न कभी हारेंगे। पिछले कुछ दिनों में देश ने देखा कि हम विजय को पचाना जानते हैं। कांग्रेस 10 साल में भी 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई।

नाम लिए बिना साधा विपक्ष पर निशाना:

इस दौरान पीएम मोदी ने इशारों इशारों में INDIA गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं तथ्यों के आधार पर कहता हूं कि एनडीए सबसे सफल गठबंधन है। एनडीए ने तीस साल में तीन बार पूरा कार्यकाल किया है। हम चौथे कार्यकाल में प्रवेश कर रहे हैं। एनडीए सत्ता पाने के लिए कुछ लोगों का जमावड़ा मात्र नहीं है।  उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के इतने महान लोकतंत्र की ताकत देखिए कि एनडीए को आज देश के 22 राज्यों में लोगों ने सरकार बनाकर उनको सेवा करने का मौका दिया है।

NDA का पर्यायवाची गुड गवर्नेंस:

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा ये गठबंधन भारत की भावना है, भारत की आत्मा है।एनडीए ने इस देश को गुड गवर्नेंस दिया है। एनडीए का पर्यावाची शब्द गुड गवर्नेंस है।

 एनडीए गठबंधन के मूल्य अटल बिहारी वाजपेयी और बालासाहेब ठाकरे जैसे महान अनगिनत लोगों के हैं। हम सबके पास ऐसे महान नेताओं की विरासत है। उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम सर्व पंथ समभाव और संविधान को समर्पित लोग हैं। उन्होंने कहा कि  आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू रहे हों या फिर बिहार में नीतीश कुमार हो। हम सबके केंद्र में गरीब कल्याण रहा है। नीतीश कुमार ने बिहार के लिए भरपूर सेवा की।

दक्षिण में NDA उभर रहा है:

नरेंद्र मोदी ने कहा कि दक्षिण की राजनीति में एनडीए ने नई राजनीति की नींव मजबूत की है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक और तेलंगाना में तो अभी-इनकी सरकार बनी थी, लेकिन थोड़े दिन बाद ही लोगों ने हमे गला लगा लिया। तमिलनाडु में हमारा बढ़ा वोट शेयर संकेत दे रहा कि कल क्या लिखा हुआ है।

अगले 10 साल के एजेंडे का जिक्र:

अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले जो दस साल में किया वो तो ट्रेलर है। हम आगे भी काम करते रहेंगे। हमारी सरकार का एजेंडा अगले 10 साल में सुशासन, विकास, नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार है। मेरा व्यक्तिगत रूप से एक सपना है। सामान्य मानव के जीवन में से सरकार का दखल जितना कम होगा, उतना ही लोकतंत्र मजबूती होगा। मोदी ने दावा किया कि लोगों से हमारी उम्मीदें बढ़ गई है। 

EVM पर ली चुटकी:

पीएम मोदी ने विपक्ष द्वारा आए दिन EVM पर सवाल उठाने के जवाब में कहा कि 4 जून को परिणाम आ रहा था. आंकड़े तो ठीक है, लेकिन मुझे बताओ कि ईवीएम ठीक है कि नहीं। ये लोग (विपक्ष) लगातार ईवीएम को गाली देते रहे, लेकिन 4 जून को शाम को इनके मुंह पर ताले लग गए, ये ही लोकतंत्र और चुनाव आयोग की जीत है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups