गाजियाबाद।
लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अतुल गर्ग गौरवांवित हैं। मगर भाजपा को बहुमत नहीं मिलने से निराश भी हैं। वह कहते हैं कि कि अगर चार सौ पार का आंकड़ा मिल जाता तो उनकी जीत का मजा कई गुना ज्यादा हो जाता। मतगणना परिणाम आने के बाद बातचीत में अतुल गर्ग ने कहा कि गाजियाबाद में भाजपा को जितना वोट मिलता आया है उतना वोट मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति के तहत कार्य करना और कार्यकर्ताओं की मेहनत है, जिसका परिणाम जीत के रूप में सामने आया है।
अतुल गर्ग ने कहा कि सांसद बनने के बाद कई कार्यों में गति लाने का प्रयास किया जाएगा। जैसे गाजियाबाद में एयरपोर्ट है लेकिन कई शहरों के लिए उड़ाने शुरू नहीं हो पा रही हैं। कोशिश की जाएगी कि गाजियाबाद की जनता को एयरपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है, यहां ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों का स्टॉपेज मिल सके इस पर काम किया जाएगा। जीत का अंत कम होने की बात पर अतुल बोले कि अंतर कम होने की वजह गठबंधन प्रत्याशी को अपेक्षा से मिले ज्यादा वोट हैं।
उन्होंने अपनी जीत का श्रेय संगठन, कार्यकर्ताओं और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को दिया है। उन्होनें कहा कि यह पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है। अतुल गर्ग ने कहा कि वह गाजियाबाद में ही रहेंगे और जनता के लिए सहज उपलब्ध रहेंगे। उन्होनें कहा कि अब उनको राष्टï्र नायक नरेन्द्र मोदी के साथ काम करने का मौका मिलेगा, इसको महसूस करके ही वह रोमांचित हो जाते हैं। लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में बैठने का मौका मिला है इससे बड़ी बात कुछ हो नहीं सकती।