वतन केसरी डेस्क।
लोकसभा चुनाव 2024 के रुझानों में तमाम सीटों पर चौकानें वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं । बीजेपी के सबसे बड़े मुद्दे अर्थात अयोध्या का राम मंदिर अपने ही क्षेत्र के लिए बेअसर प्रतीत हो रहा है। राम मंदिर मुद्दा बीजेपी का ब्रह्मास्त्र माना जाता रहा है। जिससे देश भर की तमाम सीटे प्रभावित भी हैं। लेकिन चौंका देने वाली ये है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण होने के बाद भी बीजेपी को फैजाबाद लोकसभा सीट से कुछ फायदा होते नहीं दिख रहा है। यहां बीजेपी के लल्लू सिंह रुझानों में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी से पीछे चल रहे है।
अब तक हुई मतगणना में समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद को 194100 मत जबकि बीजेपी के लल्लू सिंह को 191055 मत मिले हैं।
आपको बता दें कि फैजाबाद सीट पर बीजेपी 2014 से जीतते आ रही है। यहां राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी और बीजेपी के नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार में राममंदिर के जिक्र के बाद भी यहां बीजेपी को रुझानों में झटका लगते दिख रहा है।
फैजाबाद सीट का समीकरण:
बता दें कि फैजाबाद लोकसभा सीट पर 20 मई को हुए मतदान में कुल 509.10 फीसदी वोट पड़े थे। यहां 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार लल्लू सिंह ने 65 हजार से अधिक वोटों से सपा के आनंद सेन यादव को हराया था। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल खत्री तीसरे स्थान पर रहे थे। 1957 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ था। यहां से अब तक 7 बार कांग्रेस और 4 बार भाजपा ने जीत हासिल की। इसके अलावा सपा, बसपा और भारतीय लोक दल को भी यहां से जीत मिली है।