वतन केसरी डेस्क।
लोकसभा चुनाव 2024 के आज नतीजे आ रहे हैं। गिनती जारी है। रुझान एग्जिट पोल से बिल्कुल विपरीत दिखाई दे रहे हैं। रुझानों में NDA और INDIA गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है
गोरखपुर से रविकिशन आगे:
गोरखपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन को अब तक 178510 वोट मिले हैं। जबकि सपा की काजल निषाद को 154834 वोट मिले हैं। रवि किशन 23676 वोटों से आगे चल रहे हैं।
गिरिराज सिंह आगे:
बेगूसराय लोकसभा सीट से गिरिराज सिंह सीपीआई के उम्मीदवार अवधेश राय से 1190 मतों से आगे निकल गए हैं।
रविशंकर प्रसाद आगे:
बिहार की पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी आगे
दिल्ली से बीजेपी के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यहां की सभी 7 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। हालांकि प्रवीण खंडेलवाल की स्थिति कुछ खास नहीं है।
महबूबा मुफ्ती-उमर अब्दुल्ला अपनी-अपनी सीटों से पीछे
जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला बारामूला सीट से 51 हजार वोटों से पीछे चल रहे है। इंजीनियर राशिद इस सीट से आगे चल रहे हैं। वहीं, महबूबा मुफ्ती अपनी सीट से पीछे चल रही हैं।
राजनाथ सिंह आगे:
लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह करीब 19 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
रामपुर और महोबा का हाल:
रामपुर में सपा प्रत्याशी मुहिबुल्लाह नदवी 42659 वोटों से आगे चल रहे हैं। यूपी की महोबा सीट से बीजेपी के पुष्पेंद्र सिंह चंदेल 11562 वोटों से आगे सारण से राजीव प्रताप रूडी आगे चल रहे हैं।