गाजियाबाद।
दिल्ली.मेरठ एक्सप्रेस.वे पर आज से सफ र करना महंगा हो जाएगा। कार वालों को अब एक तरफ के 5 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। वहीं भारी वाहनों को 45 से 65 रुपए ज्यादा टोल देना होगा। एक्सप्रेस.वे पर रोजाना चलने वाले करीब 40 हजार वाहन चालकों पर टोल की बढ़ी हुई दरों का असर पड़ेगा। इस एक्सप्रेस.वे पर टोल की दरें एक अप्रैल से बढऩी थीं, लेकिन आचार संहिता की वजह से इन्हें टाल दिया गया। अब सातों चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं। ऐसे में नई टोल दरें 2 जून की रात से बढ़ाने का फैसला नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लिया था। दिल्ली.लखनऊ हाईवे पर हापुड़ जिले में छिजारसी टोल प्लाजा है। ये टोल प्लाजा भी मेरठ.दिल्ली एक्सप्रेस.वे का एक हिस्सा है। यहां भी बढ़ी हुई दरें लागू होंगी। दिल्ली से हापुड़ जाने वालों को अब 165 रुपए की जगह 170 रुपए टोल चुकाना होगा। यहां पर मासिक पास की दरें 330 रुपए से बढ़ाकर 340 रुपए कर दी गई हैं।
अब इतना देना होगा टोल:
सराय काले खां दिल्ली से मेरठ तक 165 रुपए
दिल्ली से भोजपुर तक 140 रुपए
दिल्ली से रसूलपुर सिकरोड तक 110 रुपए
मेरठ से सराय काले खां दिल्ली तक 165 रुपए
मेरठ से इंदिरापुरम गाजियाबाद तक 110 रुपए
मेरठ से डासना गाजियाबाद तक 75 रुपए