Sunday, April 6, 2025
Home Breaking-News चुनाव आयोग ने मानी गलती, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘लापता जेंटलमैन’ के आरोप पर दिया करारा जवाब

चुनाव आयोग ने मानी गलती, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘लापता जेंटलमैन’ के आरोप पर दिया करारा जवाब

by Watan Kesari
0 comment

मतदान में भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

नई दिल्ली।

सोमवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर विपक्ष के तमाम आरोपों का जवाब देते हुए गर्मी के मुद्दे पर न सिर्फ अपनी गलती मानी बल्कि मंगलवार (4 जून) को वोटों की गिनती की शुरुआत बैलेट पेपर से की जाने की विपक्ष की मांग भी मान ली है। 

प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दावा किया है कि इस बार 64 करोड़ से अधिक लोगों ने वोट डाला है। उन्होंने कहा कि भारत ने लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी मतदान प्रक्रिया में 68,000 से अधिक निगरानी दल और डेढ़ करोड़ से अधिक मतदान तथा सुरक्षा कर्मी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए करीब चार लाख वाहनों, 135 विशेष ट्रेनों और 1,692 उड़ानों का इस्तेमाल किया गया।

‘लापता जेंटलमैन’ पर दिया जवाब:

 राजीव कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया में हमारे उपर मीम्स बनाए गए हैं, लापता जेंटलमैन टाइप बहुत से टैग्स हैं.. हम सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे, जो सात चरणों के दौरान हुआ… उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा यहीं थे, कभी नदारद नहीं रहे।”

उन्होंने कहा, ‘‘अब मीम बनाने वाले कह सकते हैं कि ‘लापता जेंटलमैन’ वापस आ गए हैं।”

सबका हेलिकॉप्टर चेक किया:

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘ हमने मनी पॉवर पर शिकंजा कसा… पैसे, फ्रीबीज, शराब समेत अन्य सामान बंटने की बड़ी घटना नहीं हुई। प्रशासन ने मजबूती दिखाया। 4391 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा गया… कोई ऐसा नहीं जिसका हेलिकॉप्टर चेक ना हुआ हो। चाहे केंद्रीय मंत्री हो या फिर किसी पार्टी का अध्यक्ष। आचार संहिता उल्लंघन की 495 बड़ी शिकायतें का निपटारा किया गया, जो कुल शिकायतों का 90% है। 

आज दे रहा हूँ कश्मीर पर जवाब:

राजीव कुमार ने कहा कि घाटी में 51.05 फीसदी मतदान हुआ। अब हम जम्मू कश्मीर में चुनाव कराएंगे, जब सर्वे करने गए थे, तब पूछा था आज जवाब दे रहा हूं। हमने पूरे चुनाव में पूरी कोशिश रही कि किसी महिला के खिलाफ कुछ गलतबयानी ना हो। ऐसा हुआ तो हमने कड़े निर्देश जारी किया। इस बार जम्मू-कश्मीर में खूब वोट पड़े। 

बैलेट पेपर से होगी गिनती की शुरुआत:

विपक्ष की ओर से बैलेट पेपर की गिनती पर की गई मांग को स्वीकार करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हर चुनाव में बैलेट पेपर की गिनती पहले शुरू होती है और उस बार फिर बैलेट पेपर की गिनती पहले शुरू की जाएगी, जो आधे घंटे बाद ईवीएम की गिनती के साथ चलती रहेगी। ईसीआई राजीव कुमार ने कहा कि हमारे ऊपर 1 करोड़ वोटर बढ़ाने का आरोप लगाया गया, जो कि झूठ है। यह मत प्रतिशत का बढ़ना पूरी प्रक्रिया का हिस्सा होती है।

गर्मी पर बोले ये हमारी पहली लर्निंग:

चुनाव में गर्मी के असर को लेकर बात करते हुए  मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव हमें एक महीने पहले ही खत्म कर देना चाहिए था। इतनी गर्मी में नहीं करना चाहिए था। ये हमारी पहली लर्निंग हैं। बता दें कि अखिलेश यादव ने 7 मई 2024 को सैफई में वोटिंग के दौरान कहा था कि बीजेपी वाले जानबूझकर गर्मियों में वोट डलवाते हैं। जो गर्मी में वोटिंग हो रही है वो वोटिंग एक महीने पहले भी हो सकती थी। 

इस बार बना विश्व रिकॉर्ड:

इस बार मतदान प्रतिशत को लेकर  राजीव कुमार ने कहा कि हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह सभी जी7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और ईयू के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है।

मजबूत रहेगी मतगणना प्रक्रिया:

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित करने के लिए अपनाई जाने वाली मतगणना प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत है. यह घड़ी की सटीकता के समान काम करती है.” उन्होंने आगे कहा, ‘अगर पोस्ट पोल हिंसा कहीं भी होती है तो इसके लिए हमने पहली बार निर्णय लिया है कि मतगणना के बाद भी कुछ राज्यों में पैरामिलिट्री फोर्स रहेगी।’

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups