नोएडा।
लोकसभा 2024 पर एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर योगगुरू बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। बाबा रामदेव नोएडा के सेक्टर 25 स्थित इंडोर स्टेडियम में एक महिला सम्मेलन में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि “पीएम मोदी की अगुवाई, उनकी नीतियां, चरित्र और व्यक्तित्व इतना बड़ा है कि यह उनके वर्षों के तपस्या के कारण है। ये सभी बातें एग्जिट पोल में दिख रही हैं और नतीजे भी लगभग ऐसे ही आएंगे। पीएम मोदी के सामने कोई नहीं टिक सकता, उनकी व्यक्तित्व हिमालय जैसी है।”
योग दिवस के लिए 20 हज़ार महिलाओं ने लिया प्रशिक्षण:
सेक्टर 25 में कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने कहा कि “भारत को मजबूत, समृद्ध और स्वस्थ बनाने के लिए 25 लाख बहनें सेवा कर रही हैं। यहां 20 हजार बहनों ने 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के लिए भाग लिया है। आने वाले समय में 2 करोड़ बहनें योग शिक्षिका के रूप में जुड़ेंगी। जब वे मुफ्त में शिक्षा देंगी, तो देश स्वस्थ और समृद्ध हो जाएगा।”