पहले की दोस्ती फिर ब्लैकमेल कर किया गैंगरेप, दो आरोपित गिरफ्तार
हरिद्वार।
फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद युवती को मिलने के बहाने बुलाकर ब्लैकमेल कर गैंगरेप करने के दो आरोपितों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक टिहरी निवासी एक युवती की यूपी के एक युवक से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई। इसी दौरान पीड़िता और आरोपित की मुलाकात देहरादून में हुई, जहां पर आरोपित दीपक ने पीड़िता का वीडियो बना लिया। 24 मई को आरोपित दीपक ने पीड़िता को हरिद्वार बुलाया तथा एक होटल में पीड़िता को ब्लैकमेल कर पीड़िता के साथ गैंगरेप किया। इतना ही नहीं आरोपित ने फिर से युवती का वीडियो बनाया। उसके बाद आरोपित लगातार पीड़िता को धमकी देते हुए उससे पैसों की मांग कर रहे थे।
इस सबंध में पीड़िता ने नगर कोतवाली में 30 मई को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मामला गंभीर होने के कारण पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया और आरोपितों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज रोडवेज बस स्टैण्ड के निकासी गेट से दीपक उम्र 22 वर्ष पुत्र मूलचन्द निवासी हालू सराय थाना ठेर जनपद सम्भल उत्तर प्रदेश, मनीष कुमार उम्र 20 वर्ष पुत्र राजेश निवासी आलम सराय हसीना बेगम अस्पताल के सामने थाना ठेर जनपद सम्भल उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।