नई दिल्ली।
दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस स्टेशन में शुक्रवार देर रात आग लग गई जिससे थाने का एक हिस्सा पूरी तरह जल गया। आग इतनी भयावह थी कि दमकल की 12 गाड़ियों को घण्टे भर से अधिक मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि इस आग में कई ज़रूरी कागजात भी जलकर खाक हो गए।
दिल्ली फायर ब्रिगेड (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा कि आग लगने की सूचना देर रात 12:45 बजे एक कॉल के जरिए मिली। इसके बाद दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
जल गया मालखाना:
उन्होंने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन मालखाना सहित पुलिस स्टेशन का एक हिस्सा, जहां मुकदमे से जुड़े दस्तावेज और संपत्तियां रखी जाती हैं वो आग से क्षतिग्रस्त हो गया।