नई दिल्ली।
शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 का पर्दा पूरी तरह गिर गया। अब 4 तारीख को जनता की तालियां किसके लिए बजती हैं ,उसका सभी को इंतजार है। बयानबाजी का दौर खत्म हुआ अब अटकलों का सिलसिला चालू हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अपनी साधना से वापस आ गए। इस सबके बीच शनिवार को एक वाक्या ऐसा हुआ कि चापलूसी और बड़बोलेपन जैसे शब्द ही छोटे पड़ जाएं। बीजेपी के गोरखपुर से सांसद व अभिनेता रवि किशन मतदान के दौरान गज़ब ही बयान दे गए।
क्या बोले थे रविकिशन?

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट पर भी शुक्रवार को ही वोटिंग हो रही थी। इस दौरान गोरखपुर के एक पोलिंग बुथ पर वोट डालने पहुंचे रवि किशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अंतिम चरम के चुनाव में बंपर वोटिंग होगी। उन्होंने कहा, वोटिंग के दौरान मौसम काफी खुशनुमा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साधना में बैठे हैं और सूर्य देवता को शांत कर दिया… यह ऐतिहासिक है। भीषण गर्मी के बीच आज हवा चल रही है, जो राम राज्य का बहुत बड़ा संकेत है। यह पीएम मोदी के तीसरी बार विराट रूप में आने का संकेत है।”
विपक्ष ने की निंदा:
रविकिशन के इस बयान को लेकर आलोचना भी खूब हुई। विपक्षी दलों का कहना है कि सूर्य भगवान या प्रक्रति से भी बड़े हो गए हैं मोदी। इनके नेता कभी इन्हें भगवान से तो कभी किसी भी महापुरुष से तुलना करके अपनी चापलूस मानसिक स्थिति का उदाहरण पेश करते रहते हैं।