केरल।
केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट से 1 किलो सोना बरामद हुआ है। जिसे देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। एयर इंडिया की एयर होस्टेस से पुलिस ने केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर करीब एक किलो सोना बरामद किया है। बताया जा रहा है कि एयर होस्टेस सोना मस्कट से तस्करी कर ला रही थी। इसने लगभग 1 किलो सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छिपा कर ला रही थी, पूछताछ में उसने अपना नाम सुरभि खातून निवासी कोलकाता बताया। वह इससे पहले भी कई बार तस्करी कर चुकी है। आरोपी खातून को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
लिंग की आकृति में था सोना:
बताया जा रहा है कि डीआरआई कन्नूर की टीम ने खुफिया जानकारी की आधार पर एयर होस्टेस सुरभि को गिरफ्तार किया । लेकिन जिसने भी उसकी तस्करी का तरीका देखा वह दंग रह गया। सूत्रों की माने तो सोना पुरूष लिंग की आकृति में था,जिसे सुरभि ने अपने गुप्तांग में छुपाया हुआ था।