कर्नाटक।
कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना शुक्रवार (31 मई) तड़के बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर जैसे ही उतरे , उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल पर सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने और उसका वीडियो बनाने का आरोप है। रेवन्ना आज सुबह ही जर्मनी से लौटे थे।
बताया जाता है कि कर्नाटक पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) को इंटरपोल से प्रज्वल रेवन्ना के भारत आने की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर एसआईटी, बेंगलुरु पुलिस और इमिग्रेशन अधिकारी शुक्रवार तड़के एयरपोर्ट पर पहुंचे और रेवन्ना को लैंड होते ही गिरफ्तार किया। हालांकि रेवन्ना ने कुछ दिन पहले वीडियो जारी कर 31 मई को बेंगलुरू पहुंचने का दावा किया था। फिलहाल एसआईटी प्रज्वल रेवन्ना को लेकर बेंगलुरु में CID कार्यालय पहुंची है। यहां उनका मेडिकल टेस्ट कराने के बाद उनसे यौन शोषण के आरोपों पर पूछताछ की जाएगी।
रेवन्ना की मां ने दायर की जमानत याचिका:
बुधवार को प्रज्वल रेवन्ना की याचिका उसकी मां कोर्ट में लेकर गई थीं। उन्होंने एक स्थानीय अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। अदालत ने शुक्रवार सुबह तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी थी।