वतन केसरी डेस्क।
लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है। चुनावी शोर थमने को है। बस 1 जून को सातवें यानी अंतिम चरण में मतदान होना बाकी रह गया है। ये आखिरी चरण का मतदान पिछले सभी चरणों से काफी महत्वपूर्ण इसलिए भी हो जाता है कि इस बार मतदान वाराणसी में भी होना है। जी हां , जहां से स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार मैदान में हैं।
अब जब मोदी जी का चुनाव क्षेत्र है ,तो वहां उन्हें कुछ तो अपने अंदाज में नया करना ही था,लिहाजा उन्होंने कुछ ऐसा फैसला लिया है जो युवाओं के लिए किसी धरोहर से कम न होगी।
फर्स्ट टाइम वोटर्स के लिए होगा ये काम:
आंकड़ों के अनुसार इस बार वाराणसी में लगभग 1 लाख 76 हज़ार युवा पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। इन्ही युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक और उत्साहित करने हेतु पीएम मोदी ने एक योजना बना डाली है। सूत्रों की माने तो इन सभी वोटर्स के घर पीएम मोदी द्वारा लिखा गया पत्र भेजा जाएगा। ताकि ये लोग अपने पहले मतदान की यादों को संजो सकें । बताया जा रहा है कि ये पत्र 4 जून से पहले पहले अभी फर्स्ट टाइम वोटर्स के घर पहुंच जाएंगे।
युवाओं में भी जोश:
चर्चा है कि इस बात को लेकर युवाओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है। पहली बार मतदान करने की खुशी और ऐसे में प्रधानमंत्री का पत्र भविष्य में इनके लिए किसी धरोहर से कम न होगा।