नोएडा।
अगर आप इंस्टाग्राम रील देखते हैं तो कभी किसी रंग बिरंगी दाढ़ी वाले युवक को शेर बोलकर चिल्लाते भी देखा ही होगा। अश्लीलता के दम पर फेमस होने की जुगत में इस युवक ने इंटरनेट पर बहुत अश्लील वीडियो पोस्ट कर रखी हैं। कभी कभी इस अश्लील शेर के साथ इसकी शेरनी मतलब इसकी साथी युवती भी अश्लीलता फैलाने में जमकर रील में इसका साथ देती है।
अब कुछ दिन पहले इन बेअन्दाज युवक युवती ने नोएडा के सेक्टर 62 के पार्क में अश्लील रील बना डाली। जिसके बाद इनका जमकर विरोध हुआ। नोएडा पुलिस से शिकायत दर्ज की और शेर- शेरनी की तलाश शुरू कर दी गई। गुरुवार को नोएडा पुलिस ने इस कंटेंट क्रिएटर को अरेस्ट कर लिया गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपी के शेर सिंह नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 4 लाख फॉलोअर्स हैं।