वतन केसरी डेस्क।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के तिरुवंतपुरम के सांसद शशि थरूर के असिस्टेंट को दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जिसका नाम शिवकुमार है।
बताया जाता है कि शिव कुमार दुबई से वापस लौट रहे थे। इस दौरान शिव प्रसाद को कस्टम के ग्रीन चैनल पर रोका गया। उनके पास से भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ। पूछताछ में वह इसका जवाब नहीं दे पाए। अधिकारियों ने शिव कुमार से बड़ी मात्रा में सोना जब्त कर लिया। सूत्रों की माने तो कस्टम को उनके पास से करीब 55 लाख कीमत का सोना बरामद हुआ है। यह पूरा मामला आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 का है.
शशि थरूर ने दी प्रतिक्रिया:
इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि हैरान हूं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मैं चुनाव प्रचार के लिए धर्मशाला में था तो मुझे अपने स्टाफ के एक पूर्व सदस्य से जुड़ी एक घटना के बारे में सुनकर झटका लगा। ये शख्स मुझे एयरपोर्ट फैसिलिटेशन असिस्टेंट को लेकर पार्ट टाइम सेवा दे रहे थे। वह 72 वर्षीय सेवानिवृत्त व्यक्ति हैं और उन्हें डायलिसिस होने के कारण पार्ट टाइम पर रखा गया था। उन्होंने आगे कहा कि कानून को अपना काम करना चाहिए।