मेरठ।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने अपने से संबद्ध कॉलेजों में बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की पूरी तैयारी कर ली है। सीसीएसयू से विभिन्न जिलों के करीब 300 कॉलेज संबद्ध है। इसके लिए सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र गाजियाबाद में बनाए गए हैं। गाजियाबाद में 18, मेरठ 10, गौतमबुद्ध नगर में 10 और बुलंदशहर में सबसे कम चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
नौ जून को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा में करीब 20 हजार 590 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। मेरठ में 5100, गौतमबुद्धनगर में 4790, गाजियाबाद में 8700 और बुलंदशहर में 2000 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इस हिसाब से 20,590 अभ्यर्थियों के लिए तैयारियां की गई है।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव धीरेंद्र कुमार ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से नई जून को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर तमाम तैयारियां पूरी हैं। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने परीक्षा केंद्र नहीं बनाए। जो 42 केंद्र बनाए गए हैं वहां सभी तैयारी मुकम्मल हैं और हम परीक्षा कराने को पूरी तरीके से तैयार हैं।