बलिया।
देश में छह चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। अब सातवें और अंतिम चरण के चुनाव को लेकर पार्टियों और दिग्गज नेताओं ने पूरा जोर लगा रखा है। इसी क्रम में सपा चीफ अखिलेश यादव रविवार को बलिया में जनसभा करने पहुंचे थे, जहां उनकी सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली।
यूपी के बलिया में सपा चीफ अखिलेश यादव की जसनसभा में एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़ कर अखिलेश यादव से मिलने के लिए मंच पर चढ़ने का फुर्ती से किया प्रयाश, लेकिन एनएसजी कमांडोज ने उतनी ही फुर्ती के साथ युवक को दबोच कर यूपी पुलिस को हवाले कर दिया। जिसके बाद युवक को फिर से भीड़ के अंदर भेज दिया गया।
बता दें कि अखिलेश यादव हनुमानगंज ब्लॉक के फेफना थाना क्षेत्र के ग्राम कटरिया में सपा (इंडि गठबंधन) के प्रत्याशी सनातन पांडेय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, यहाँ अखिलेश यादव मंच पर बैठे थे, तभी एक उनका एक समर्थक सुरक्षा घेरा को तोड़कर अखिलेश यादव से मिलने के लिए मंच पर चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। वह मंच पर चढ़ता इससे पहले ही एनएसजी कमांडोज ने युवक को पकड़ लिया और यूपी पुलिस को सौंप दिया।