अंबाला में पीएम मोदी का पोस्टर नाली में फेंका, भाजपा-कांग्रेस वर्करों की भिड़ंत, 58.44% वोटिंग
अंबाला।
अंबाला लोकसभा सीट में 9 विधानसभा हलकों में कुल 2083 बूथ पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ था, जो छह बजने के साथ ही खत्म गया है। हालांकि अभी भी कई बूथों पर वोट डालने के लिए लोग खड़े हुए हैं।
शाम पांच बजे तक सभी 9 विधानसभा सीटों पर 58.44% वोटिंग हो चुकी है। वोटिंग के दौरान यमुनानगर और अंबाला में दो जगह भाजपा और कांग्रेस के वर्कर के बीच जमकर बवाल हुआ। यमुनानगर में झड़प के दौरान पुलिस कर्मियों से में भी झड़प हुई।
वहीं अंबाला सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर को नाली में फेंकने पर खूब बवाल हुआ। पुलिस के सामने ही भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई। माहौल को खराब होते देख वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई।