नई दिल्ली।
स्वाति मालीवाल मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के माता पिता से पूंछताछ करने गुरुवार को दिल्ली पुलिस नहीं पहुंची। पुलिस ने ऐन वक्त पर अपना प्लान बदल दिया है।
बता दें कि पहले केजरीवाल के माता-पिता ने दिल्ली पुलिस को गुरुवार 11.30 बजे का समय दिया था। चर्चा है कि स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में ये पूछताछ होनी है. पूछताछ के पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि जिस समय ये घटना घटी सीएम केजरीवाल के माता-पिता घर पर ही मौजूद थे। पुलिस इस मामले में घर में मौजूद सभी लोगों के बयान दर्ज करना चाहती है।
केजरीवाल ने फ़ोटो सहित सुबह ही कर दिया ट्वीट:
माता पिता से पुलिसिया पूंछताछ को लेकर सीएम केजरीवाल ने एक दिन पहले ही दावा कर दिया था । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए उन्होंने कहा था,’दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी। यही नहीं गुरुवार सुबह केजरीवाल ने अपने परिवार कज फ़ोटो सहित पोस्ट किया था।
फ़ोटो में केजरीवाल ने अपने पिता का हाथ पकड़ रखा था, तो वहीं उनकी पत्नी ने उनकी माँ का हाथ पकड़ रखा है । तस्वीरों के उन्होंने लिखा कि मैं अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ पुलिस का इंतजार कर रहा हूं। हमें अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि पुलिस आएगी या नहीं। कल उन्होंने पूछताछ करने के लिए फोन करके टाइम मांगा था।
सुबह से ही जुटने लगे थे आप नेता व कार्यकर्ता:
इस मामले को लेकर सुबह से ही केजरीवाल के घर आप नेताओं व कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था।
आप नेताओं ने बोला बीजेपी पर हमला:
इस मामले में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोला है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज हदें पार करके केजरीवाल जी के बूढ़े मां-बाप को प्रताड़ित करने की योजना बनाई गई है। संजय सिंह ने यह भी कहा कि उनके पिता की उम्र 84 वर्ष है, वो ठीक से चल नहीं पाते, मां की उम्र 76 वर्ष है।
वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के सीएम को बेल मिलने के बाद से ही बीजेपी बौखला गई है। अब उनके माता-पिता को भी परेशान किया जा रहा है। यही नहीं आतिशी ने दिल्ली पुलिस पर बीजेपी के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया है। आतिशी ने ये भी कहा कि जिस अरविंद केजरीवाल ने श्रवण कुमार बनकर बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई, आज उन्हीं के माता पिता को परेशान किया जा रहा है।