नई दिल्ली।
अगर देखा जाए तो इस दुनिया में कोई भी किसी काम को बिना किसी फायदे के नहीं करता। अपने काम के एवज में कुछ न कुछ मेहनताना लेना आम बात है। लेकिन रेलवे के एक जुगाड़ के चलते ट्रेन की साफ सफाई करने वाली कम्पनी पैसे भी देगी।
दरअसल,उत्तर मध्य रेलवे का झांसी डिवीजन पर ई-ऑक्शन के माध्यम से ऐसा कॉन्ट्रैक्ट अवार्ड किया गया है। ठेके के माध्यम से मंडल के 6 स्टेशन (बिजौली, चिरगांव, गढ़मऊ, सिंघपुर डूमरा, मटोन्ध तथा गोहद रोड) पर आने वाले कोयला रैक वैगन में अनलोडिंग के बाद बचा हुआ कोयला, क्लिंकर, सीमेंट तथा जिप्सम अन्य पदार्थ की सफाई की जाएगी।
उस सफाई को करने के लिए ठेकेदार द्वारा मंडल को प्रतिवर्ष 33 लाख 51 हज़ार से अधिक राजस्व प्रदान किया जायेगा। तीन साल के लिए कंपनी को ठेका दिया गया है, कुल तीन साल में 1 करोड़ 50 हज़ार रुपये की आय कंपनी को होगी।
रेलवे की इस योजना से रेलवे का इन वैगनों में साफ-सफाई में होने वाले खर्च की बचत तो होगी ही, साथ ही रेलवे ट्रैक की सफाई रखने में भी यह पहल कारगर साबित होगी।