नई दिल्ली।
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर बदसुलूकी मामले में केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। गुरुवार को स्वाति मालीवाल के घर पहुंच कर लगभग 4 घंटे कज पूंछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 506, 509 के तहत मामला दर्ज किया है।
इससे पहले विभव कुमार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने समन जारी किया, जिसके मुताबिक कुमार को 17 मई को 11 बजे हाजिर होना होगा।
केजरीवाल के साथ दिखे थे विभव:
बीजेपी की माने तो अपनी ही महिला सांसद के साथ बदसलूकी मामले में अरविंद केजरीवाल की चुप्पी उनका असली चेहरा दिखाती है। इस घटना के बाद अभी तक विभव कुमार पर कोई एक्शन न होना इस बात का सबूत है कि केजरीवाल की सह पर ये सब कुछ हुआ है। सूत्रों की माने तो आज भी लखनऊ में विभव केजरीवाल के साथ ही थे, लेकिन मीडिया के कैमरे देखते ही अलग निकल लिए थे। फिलहाल अब विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर और महिला आयोग के नोटिस के बाद मुश्किलें आती दिखाई दे रही हैं।