वाराणसी।
देश की सबसे चर्चित लोकसभा सीट वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने चुनावी मैदान में ताल ठोंकने का जो सपना मिमिक्री आर्टिस्ट और कॉमेडियन श्याम रंगीला ने देखा था, वो अब चकनाचूर हो चला है। लिहाजा , अब श्याम रंगीला का कहना है कि राजनीति जनक बस की बात नहीं है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा निरस्त हो गया है। जिसके बाद भावुक श्याम रंगीला ने कहा कि हमारा यही उद्देश्य था कि हम बता सके कि लोकतंत्र कितना खतरे में है। मैं हंसाने वाला एक कलाकार हूं लेकिन आज कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूं।अब सोचता हूं की कॉमेडी ही बेहतर क्षेत्र है राजनीति मेरे बस की बात नहीं।
इस कारण हुआ पर्चा खारिज:
ख़बरों की माने तो खुद श्याम रंगीला का कहना है कि काफी मुश्किलों के बाद हमने 14 मई को वाराणसी की लोकसभा सीट पर नामांकन पर्चा दाखिल किया था। हमने सभी कागजात और आवश्यक विषयों का ध्यान रखते हुए नामांकन किया था। लेकिन एक दिन बाद हमें बताया गया कि आपने नामांकन के दौरान ली जाने वाली शपथ पूरी नहीं की है। जिस वजह से आपका नामांकन पर्चा खारिज कर दिया गया है। शायद गंगा मां का मुझे आशीर्वाद नहीं मिला।
पीएम मोदी तीसरी बार हैं मैदान में:
बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी। इस सीट पर बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी तीसरी बार उम्मीदवार हैं, वहीं इंडिया गठबंधन ने इस सीट पर अजय राय को उम्मीदवार बनाया है। बसपा की तरफ से इस सीट पर अतहर जमाल लारी प्रत्याशी हैं।